abhivainjana


Click here for Myspace Layouts

Followers

Saturday, 14 April 2012

एक आलौकिक अनुभूति

एक आलौकिक अनुभूति 

कभी मंदिर में ढ़ूँढ़ा
 कभी मस्जिद में ,
कभी चर्च में देखा ,
कभी गुरुद्वारे में
 माथा टेका
 दर-दर भटकती रही
पत्थरों को पूजती रही
मंदिरों में धंटी बजा बजा
पुकारती रही..
“कहाँ हो ? कहाँ हो प्रभु तुम ?
मुझे तुम से कुछ कहना है “
मैं रोती रही , बिलखती रही
और, पुकारती रही..
पर कोई असर नहीं..
फिर हार थक ,आँखें मूंदे
 हताश हो बैठ गई
तभी अचानक एक आवाज आई….
“कहो मुझसे क्या कहना है”
मैंने इधर –उधर देखा
वहाँ कोई न था
मैं फिर बोल उठी..
“कहाँ हो प्रभु…. कहाँ हो तुम ?
मुझे दर्शन दो… प्रभु”
फिर से आवाज आई….
“मैं यही हूँ ..तुम्हारे पास
तुम्हारी धड़कन में”
मैं समझ न पाई
मैंने अपने ह्रदय में हाथ रखा
वो धड़क रहा था
तभी मुझे एक आलौकिक अनुभूति  का
आभास होने लगा
बस उसी क्षण मैं समझ गई
प्रभु मुझ में ,मेरी धड़कन में है
और मैं दर-दर भटकती रही
ये सुखद अहसास मेरे लिए अद्भुत था
मैंने स्वयं को बहुत हलका पाया
मेरा अब सारा संशय समाप्त हो चुका था
मन स्थिर और शान्त हो गया
सच ! कितना अद्भुत था वो क्षण
और वो आलौकिक अनुभूति  ……
******
महेश्वरी कनेरी


40 comments:

  1. तब सच ही कहते है सभी हर नर में नारायण बसते हैं .... आत्मा से परमात्मा का मिलन "एक आलौकिक अद्भुत अनुभूति" होने पर सारा संशय समाप्त तो होना ही था .... :)

    ReplyDelete
  2. आर्त पुकार पर प्रभु अपने होने का आभास करवा देते हैं...आत्मा से परमात्मा के मिलन का वो पल अद्भुत शांति देता है|

    सहज और सरल अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  3. आध्यात्मिक अनुभूति की सरल और अत्यंत सहज प्रस्तुति जो मार्ग दर्शन करने में सक्षम यदि हम आँखे न मूंद लें. अंतर्मन की आवाज न सुने. आभार इस प्रभावशाली प्रस्तुति हेतु.

    ReplyDelete
  4. अध्यात्म तक पहुँचने का रास्ता मिल जाये ...तो क्या कहना ...सहज अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. प्रभु धड़कन में हैं बसे |
    सही तथ्य |
    आभार ||

    ReplyDelete
  6. मन में उतरते शब्द.... अति सुंदर

    ReplyDelete
  7. मैं तो भीतर हूँ तेरे.....अंतर्मन में............खोज स्वयं को...पहचान खुद को.....

    बहुत सुंदर महेश्वरी जी...
    सादर.

    ReplyDelete
  8. यह अनुभूति ही खुद को पा लेना है ...

    ReplyDelete
  9. सुन्दर प्रस्तुति, सार्थक कृति
    वैसे भी खुद को ढूँढ पाना सच में मुश्किल है,

    ReplyDelete
  10. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  11. क्यों भटकता है
    इधर उधर
    बसा है हर मन में
    ढूँढने वाला चाहिए
    खुदा से मांगने से पहले
    खुद को पाक साफ़
    होना चाहिए

    ReplyDelete
  12. अध्यात्म=अपनी आत्मा का अध्यन।

    ReplyDelete
  13. मैं समझती हूँ ....अपनी conscience अपनी अंतरात्मा ही वास्तव में इश्वर ही की आवाज़ है जो हमारे भीतर रहकर हमें सही गलत..अच्छे बुरे ..उचित अनुचित का फर्क बताती है ...और हमेशा सही बताती है .....हम शायद दुनिया को धोका दे दें ...लेकिन उससे झूठ नहीं बोल सकते .....यह इश्वर नहीं तो और क्या है

    ReplyDelete
  14. कल 16/04/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  15. मन की हर धड़कन में प्रभु बसे हैं।

    ReplyDelete
  16. हां, वह सर्वशक्तिमान हमारी धड़कनों में है।

    आलौकिक को अलौकिक कर लीजिए।

    ReplyDelete
  17. आध्यात्मिक अनुभूति.तुम्हारे पास तुम्हारी धड़कन में”
    बहुत सुंदर रचना...बेहतरीन पोस्ट
    .
    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: आँसुओं की कीमत,....

    ReplyDelete
  18. कहाँ ढूँढता है मुझे , मैं हूँ तेरे पास
    मैं तुझ सा साकार नहीं, मैं केवल अहसास.
    मैं तुझे मिल जाऊंगा, तू बस मैं को भूल
    मेरी खातिर हैं बहुत , श्रद्धा के दो फूल.
    जिस दिन जल कर दीप सा ,देगा ज्ञान प्रकाश
    मुझमें तू मिल जायेगा, होगी खतम तलाश.
    सुंदर सृजन, यही जीवन का सत्य है..............

    ReplyDelete
  19. स्व से साक्षात्कार कराते हैं आपके शब्द. आत्म की ओर उन्मुख होना ही उस ईश्वर को पा लेना है. सुन्दर व प्रेरक रचना के लिए आभार !

    ReplyDelete
  20. अति सुन्दर , कृपया इसका अवलोकन करें vijay9: आधे अधूरे सच के साथ .....

    ReplyDelete
  21. अपने अंदर झाँके ॥प्रभु वहीं मिलेगा ... सुंदर रचना

    ReplyDelete
  22. धार्मिक जगत में आए सभी जिज्ञासु इस अनुभूति को ढूँढते हैं. पाते हैं अपने भीतर.

    ReplyDelete
  23. बहुत सुंदर अनुभूति...बधाई !

    ReplyDelete
  24. बस उसी क्षण मैं समझ गई
    प्रभु मुझ में ,मेरी धड़कन में है
    sahi anubhav kiya w. to ghat ghat ke vasi hain...

    ReplyDelete
  25. हमारी आत्मा भी तो परमात्मा का ही अंश है....

    ReplyDelete
  26. हमारी आत्मा प्रभु का ही एक रूप है। जो हमे हमेशा कोई भी निर्णय लेने से पहले सही मार्ग बताता है मगर हम ही नहीं समझ पाते बिलकुल उस मर्ग कि तरह जिसके अंदर स्वम कस्तुरी छुपी होती है लेकिन वह मगतृष्णा के चलते उसकी तलाश में ता उम्र भटका करता है बहुत ही सुंदर एवं सार्थक रचना....समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है http://mhare-anubhav.blogspot.co.uk/

    ReplyDelete
  27. बहुत खूब लिखा आपने .सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  28. सच इश्वर अपने अन्दर ही समाहित है बस जरुरत है उसे जानने की, उससे तारतम्य बनाये रखने की..
    बहुत सुन्दर अध्यात्मिक अनुभूति..

    ReplyDelete
  29. ओसी आलोकिक अनुभूति बहुत देर में होती है .. पर जब होती है सब कुछ शांत हो जाता है ...

    ReplyDelete
  30. “कहाँ हो ?........vah !

    ReplyDelete
  31. http://alwidaa.blogspot.in/2012/04/blog-post_3983.html............. yahaan bhee aayiyega kbhi....

    ReplyDelete
  32. बहुत सुन्दर. सच है अगर ईश्वर है तो तो हममें ही है, कहीं किसी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में नहीं. सुन्दर रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  33. फिर से आवाज आई….
    “मैं यही हूँ ..तुम्हारे पास
    तुम्हारी धड़कन में”
    मैं समझ न पाई
    मैंने अपने ह्रदय में हाथ रखा
    वो धड़क रहा था
    तभी मुझे एक आलौकिक अनुभूति का
    आभास होने लगा
    bilkul sachha ahsas .....gahare rahsy ujagar karti ak prabhavshali rachana ..... abhar ke badhai bhi.

    ReplyDelete
  34. बिलकुल सच कहा है...वह हमारे अन्दर ही हर समय रहता है लेकिन हम उसे मंदिर मस्जिद में ढूँढते फिरते हैं. बहुत प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  35. वो धड़क रहा था
    तभी मुझे एक आलौकिक अनुभूति का
    आभास होने लगा
    bhaavpuurn abhivyakti

    ReplyDelete
  36. तभी मुझे एक आलौकिक अनुभूति का
    आभास होने लगा
    बस उसी क्षण मैं समझ गई
    प्रभु मुझ में ,मेरी धड़कन में है.

    जो यह समझ गया उसे ही अलौकिक अनुभूति सम्भव है.

    बहुत सुंदर प्रस्तुति. बधाई.

    ReplyDelete
  37. हमारी अतरात्मा में ही अल्लौकिक अनुभूति है | अपनी रचना के माध्यम से आपने सही भाव प्रदान किया |

    ReplyDelete
  38. उपद्रष्टानुमन्ता च भर्ता भोक्ता महेश्वर:
    परमात्मेति चाप्युक्तो देहेस्मिन्पुरुष: पर:

    इस देह में स्थित यह आत्मा वास्तव में
    परमात्मा ही है.वह साक्षी होने से उपद्रष्टा,
    यथार्थ सम्मति देने वाला होने से अनुमन्ता,
    सबका धारण पोषण करनेवाला होने से भर्ता.
    जीवरूप से भोक्ता,सबका स्वामी होने से महेश्वर,
    और शुद्ध सच्चिदानन्दघन होने से परमात्मा,ऐसा
    कहा गया है.

    आपके अनुभव शास्त्रोक्त ही हैं.
    सुन्दर भावाभिव्यक्ति के लियें आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आईएगा,महेश्वरी जी.

    ReplyDelete
  39. मन के भटकाव को सकून देती रचना

    ReplyDelete