मन में उठने वाले हर भाव हर अह्सास को शब्दों में बाँध, उन्हें सार्थक अर्थों में पिरोकर एक नया आयाम देना चाह्ती हूँ । भावनाओ के इस सफर में मुझे कदम-कदम पर सहयोगी मित्रों की आवश्यकता होगी.. आपके हर सुझाव मेरा मार्ग दर्शन करेंगे...
Followers
Thursday 26 June 2014
Wednesday 11 June 2014
एक अच्छी शुरुवात है
आज सुरमई प्रभात है
कुछ नई सी बात है
उम्मीद नहीं विश्वास है
एक अच्छी शुरुवात है
एक पग आगे बढ़ा
कोटि पग बढ़ने लगे
हाथों से हाथ मिले
दिलों से दिल जुड़ने लगे
जज्बे की ये बात है
एक अच्छी शुरुवात है……….
छुप गया हो तम जैसे
किरणों की बौछार से
खिल उठीं कली-कली
बसंत की पुकार से
अनुपम ये सौगात है
एक अच्छी शुरुवात है………….
हौसलों में उड़ान भर
चेतन मन थकता नहीं
असंभव को संभव करे
जो वक्त से डरता नहीं
ये हौसलों की बात है
एक अच्छी शुरुवात है……….
*************
महेश्वरी कनेरी
Subscribe to:
Posts (Atom)