कतरा कतरा बन गिरता
रहा,
मेरे वक्त का एक एक पल
लम्हा लम्हा बन ढलता रहा
कुछ नए सपने संजोए
कुछ आस उम्मीदें बटोरे
आ गया फिर
नया वर्ष
नए अंदाज में नए आगाज में
देखते ही देखते सब कुछ बदलने लगा
जो बीत गया वो यादें बन गई
कुछ खट्टी कुछ मीठी सी
कुछ अधुरी कुछ अनकही
सी
फिर बुनेंगी आँखे
,वही सपने
अपनी लाल लाल डोरों
से
हर उगते दिनो के खेतो में
जैसे पतझड़ का दर्द
भुला देती है
बसंत की नन्हीं
फूटती कोंपलें
अच्छे मौसम का इंतज़ार भी
बांधे रखती है व्यथित मन को
इस बार कुछ नया हो
,कुछ अच्छा हो
इसी चाहत को संजोए समेटे
रखता है ,ये मन बावरा
यही आस और विश्वास लिए
करते है स्वागत नव वर्ष तुम्हारा
स्वागत नव वर्ष
,स्वागत तुम्हारा
**********************
महेश्वरी कनेरी
सभी मित्रो को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
उम्मीद तो हमेशा बनी रहनी चाहिए ... और उम्मीद हो तो पूरी भी होती है ... नवा वर्ष मंगलमय हो आपको ...
ReplyDeleteआभार
Deleteनव वर्ष मंगलमय हो।
ReplyDeleteधन्यवाद आप का
Deleteधन्यवाद आप का शास्त्री जी
ReplyDeleteजब तक सास तब तक आस
ReplyDeleteउम्मीद पर दुनिया कायम है ..
बहुत सुन्दर रचना
आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
बहुत सुंदर.
ReplyDeleteकल का विश्वास ही जीवन का संबल है...बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति..शुभकामनाएं
ReplyDeleteWe are self publishing company, we provide all type of self publishing,prinitng and marketing services, if you are interested in book publishing please send your abstract
ReplyDeleteफिर बुनेंगी आँखे ,वही सपने ....मधुर ...सच उम्मीद दे रही आपकी कविता ...!!
ReplyDelete