abhivainjana


Click here for Myspace Layouts

Followers

Tuesday 10 January 2012

एक अद्भुत अविस्मरणीय संस्मण – अक्षरधाम दर्शन



एक अद्भुत अविस्मरणीय संस्मण – अक्षरधाम दर्शन

    कितनी ही बार दिल्ली में मेरा आना जाना रहा, लेकिन इस बार ३१दिसम्बर २०११ की वो अंतिम दिन एक अद्भुत अविस्मरणीय ज्ञानवर्धक संस्मण बन गया ।
   सभी जानते हैं भारत की राजधानी दिल्ली की संस्कृति वहाँ  की ऐतिहासिक स्थिति से पूर्ण रूप से प्रभावित रहा है । यह शहर कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारकों से भरा हुआ है । भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने दिल्ली शहर में लगभग १२०० धरोहर स्थल घोषित किए हैं, जो कि विश्व में किसी भी शहर से कहीं अधिक है।
   इन्हीं में से एक नवनिर्मित स्वामिनारायण अक्षरधाम एक अभिनव संस्कृति-तीर्थ स्थल है। यह एक अद्वितीय परिसर है। भारतीय कला,चिन्तन और मूल्यों का एक समयातीत सर्जन है ।जो भारतीय संस्कृति ज्योतिर्धर भगवान श्रीस्वामीनारायण [सन १७८९-१८३०] की पुण्य स्मृति में रचा गया है |
    संतविभूति प्रमुखस्वामी महाराज द्वारा केवल पाँच साल में निर्मित यह विशाल परिसर १०० एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यह मंदिर दिल्ली में यमुना नदी के पास नोएडा मोड़ पर बना है. इस मदिंर को बनाने में 11 हजार शिल्पकारों की फौज लगी थी दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मंदिर परिसर होने के नाते २६ दिसंबर २००७ को यह गिनीज बुक आफ र्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया।  मंदिर में सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि इस पूरी इमारत में कहीं भी कंक्रीट और स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है यह पूरी इमारत गुलाबी बालुओ पत्थरों के खंड़ों को जो़ड़कर तैयार की गई है
     भारत की राजधानी में स्थित इस मंदिर को दुनिया के सात अजूबो में पांचवां स्थान मिला है लंदन की मैग्जीन रीडर्स डायजेस्ट ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को 21 वीं के सात अजूबों में शामिल किया है। बेजोड़ स्थापत्य कला और आकार के आधार पर इसे दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया गया है रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजमहल बेशक वास्तुशिल्प का अग्रणी उदाहरण है लेकिन दिल्ली स्थित यह मंदिर एक प्रमुख प्रतियोगी बन कर उभरा है। इस में कोई दो राय नहीं कि अक्षरधाम इस सदी के एक वास्तुशिल्प चमत्कार है  |
     स्वामीनारायण अक्षरधाम अपने सभी लुभावनी भव्यता, सुंदरता, बुद्धि, और आनंद में भारतीय संस्कृति के 10,000 साल के प्रतीक हैं| अक्षरधाम मंदिर मात्र मंदिर ही नहीं बल्कि देश की विभिन्न संस्कृतियों का ऐसा बेजोड संगम है जहां पर भारत की 10 हजार साल पुरानी रहस्यमय सांस्कृतिक धरोहर मौजूद है।
   वास्तव में यह एक अभिनव संस्कृति तीर्थ है साथ ही यह अद्वितीय परिसर है  जहाँ भारतीय कला, प्रज्ञा, चिंतन और मूल्यों के  दर्शन होते हैं। ऐसी चीजों की गूढ जानकारी यहां उपलब्ध कराई गई है कि जिसे जानने के बाद हमें लगा कि  अरे ! हम तो अपने भारत से अभी तक अनभिज्ञ थे।
भारतीय संस्कृति के इस पावन परिसर में मेरी ये यात्रा दिव्य प्रेरणाओ से धन्य हो उठी, सिर गर्व से ऊँचा हो गया, ये सोच कर कि हम इस महान देश के वासी हैं ।

भगवान स्वामीनारायण के जीवन मूल्यों को प्रकाश और ध्वनि के माध्यम से बहुत सुन्दर प्रस्तुति
एक 11 वर्षीय योगी नीलकंठ के जीवन की महायात्रा पर एक विशाल स्क्रीन फिल्म 
रहस्यवादी भारत भूमि और भारत की आत्मा में एक महाकाव्य यात्रा  
 भारत की गौरवशाली विरासत के 10,000 साल की एक 12 मिनट आकर्षक नाव की सवारी का एक अद्भुत अनुभव 
.





अक्षरधाम इस सदी के एक वास्तुशिल्प चमत्कार है. 










38 comments:

  1. आपके और इन चित्रों के माध्यम से हमे भी दर्शन करने का आनंद मिल गया।

    धन्यवाद आंटी।

    सादर

    ReplyDelete
  2. अरे मेरा कमेन्ट कहाँ चला गया महेश्वरी जी..
    और आपकी ये पोस्ट लेटेस्ट पोस्ट कि लिस्ट में भी नहीं दिख रही..

    फिर से कहना चाहती हूँ..

    बहुत सुन्दर वर्णन....
    आभार आपका.
    सादर नमन.

    ReplyDelete
    Replies
    1. विधा जी कुछ समझ नही आरहा है ये क्या होरहा है..दुबारा कमेन्त देने के लिये आप का बहुत -बहुत धन्यवाद ..आभार..

      Delete
  3. सुन्दर चित्रों के साथ बढ़िया विवरण

    Gyan Darpan
    ..

    ReplyDelete
  4. अदभुत दर्शन और लेखन

    ReplyDelete
  5. कला और श्रधा का बेजोड संगम है अक्षरधाम ...
    अच्छा लगा आपके साथ घूमना ...

    ReplyDelete
  6. सच कहा आपने, इस सदी के वास्तुकार।

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर और ज्ञानवर्धक पोस्ट ..

    ReplyDelete
  8. बस इसी मंदिर से दो किलोमीटर की दूरी पर हमारा आफिस है। आपके आने की जानकारी होती तो एक मुलाकात जरूर होती।
    आपने बहुत सुंदर तरीके से मंदिर की बारीकियों को समझा है और बताया भी।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर, बधाई.

    ReplyDelete
    Replies
    1. अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करवाने के लिए आभार. आपके द्वारा कवितामय शैली में किये गए वर्णन से इसका महत्व और भी बढ़ गया है... बहुत अच्छा लगा.... मैंने भी इस मंदिर को परिवार के साथ लगभग छ साल पहले देखा तो था, परन्तु उन कोणों से नहीं देख पाया जो आपने दिखा दिया. पुनः आभार. !

      Delete
  10. अरे आप तो हमारे पडोस में हो कर चली गयी,
    कोई बात नहीं अबकी बार देहरादून आकर ही मिलूँगा।

    ReplyDelete
  11. बहुत अच्छी जनकारी दी आपने। कभी गया नहीं हूं वहां, जाना है।

    ReplyDelete
  12. एक झलक आपने दिखला दी अब देखना ही पड़ेगा पूरा परिसर .एक मर्तबा गए थे गर्मी और लोगों की अपार भीड़ देख कर उलटे पाँव लौट आए बिटिया प्रवासी अमरीकी अपने बालगोपालों के साथ थी .ये लोग बे -तहाशा ठंडे मौसम( देत्रोइत )मिशिगन में रहने के आदीं हैं .सन बर्न्स की आशंका हो चली थी .आपने बेहद कन्देंस्द फॉर्म में सार तत्व परोस दिया है भारत की इस सांस्कृतिक थाती का .ब्लॉग जगत की एक धरोहर बन गया है यह आलेख और यह पोस्ट .बधाई .

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  14. मै २००९ में अक्षरधाम गया था,वास्तव में बहुत भव्य है,...सुंदर प्रस्तुति,
    welcome to new post --काव्यान्जलि--यह कदंम का पेड़--

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर मन्दिर है!

    ReplyDelete
  16. मैं गाजियाबाद में भी रहते हुए भी अक्षर धाम मंदिर नही जा पाया.
    परन्तु, आपने इतनी सुन्दर जानकारी और चित्र प्रस्तुत किये हैं
    अक्षर धाम मंदिर के कि अब तो किसी दिन देखकर आना ही
    होगा.आपकी सुन्दर प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.

    ReplyDelete
  17. धन्यवाद , की आप मेरे ब्लॉग पर आयीं मेरे मनोबल बढ़ाया |
    अक्षरधाम की भव्यता निसंदेह अवर्णीय है |और आपने तो उसे जीवंत कर दिया है |

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर मन्दिर है!
    रोचक वर्णन के लिए आभार|

    ReplyDelete
  19. बहुत रोचक वर्णन .चित्रों ने मन मोह लिया जुलाई'11 में हमें भी देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

    ReplyDelete
  20. अभिव्यंजना में आकर मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये और अपना अमूल्य समय देने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद....आप सब की ह्रदय से आभारी हूँ......

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर मन्दिर है, बहुत खुबसूरत वर्णन

    ReplyDelete
  22. अक्षरधाम मन्दिर वास्तव में कलाकारी और सुंदरता का एक अद्भुत नमूना है...बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  23. अक्षरधाम मंदिर के बारे में सार्थक पोस्ट लेखन शैली ने आये अदभुत बना दिया

    ReplyDelete
  24. प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर पर विवरणात्मक सुंदर आलेख।
    सचमुच यह आधुनिक स्थापत्य कला का चमत्कार है।

    ReplyDelete
  25. बहुत सुंदर भव्य प्रस्तुति,चित्र अच्छे लगे
    new post--काव्यान्जलि --हमदर्द-

    ReplyDelete
  26. आपकी कलम से विस्‍तारपूर्वक जानने का अवसर‍ मिला अक्षरधाम मंदिर के बारे में ..

    इस बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिए आभार ।

    ReplyDelete
  27. akshar dham mandir ka darshn likhni ne karaya .....bahut bahut abhar .

    ReplyDelete
  28. सुन्दर सार्थक पोस्ट ...आभार !

    ReplyDelete
  29. सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार |

    ReplyDelete
  30. बहुत सुन्दर व रोचक यात्रा विवरण्।

    ReplyDelete
  31. आपकी सुन्दर प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.

    ReplyDelete
  32. निवेदन आपसे एक ब्लॉग सबका ' ब्लॉग पर भी इस पोस्ट को प्रकाशित करें .आभार
    सादर
    आपका सवाई सिंह

    ReplyDelete
  33. सुन्दर और रोचक यात्रा रही आपकी बहुत बहुत बधाई आपको अक्षरधाम दर्शन करने कि

    ReplyDelete