abhivainjana


Click here for Myspace Layouts

Followers

Monday 9 July 2012

आओ खेले बचपन- बचपन


खिड़की खोलो
शुद्ध हवा को आने दो
घुट-घुट कर क्यों जीते हो
मन में खुशियां छाने दो
भूल जाओ सब उलझन
आओ खेले बचपन- बचपन


भरी दोपहरी पेड़ के नीचे
जामुन चुन-चुन खाते
तेरा गुड्ड़ा मेरी गुड्डी
कैसे व्याह रचाते
लड़ते भिड़ते फिर भी
 कितना था अपनापन
भूल जाओ सब उलझन
आओ खेले बचपन- बचपन



रिमझिम सी बारिश में
कागज़ की नाव बनाते
कुछ डूबते कुछ तैरते
देख- देख खुश होते
छोटी-छोटी खुशियों से
 भर जाता था आँगन
भूल जाओ सब उलझन
आओ खेले बचपन- बचपन



पहन माँ की साडी सेंड़ल
 कभी टीचर बनजाते
ले हाथो में एक छडी
गिटर पिटर हम करते
कितना बेफिक्र सा 
भोला भाला था बचपन
भूल जाओ सब उलझन
आओ खेले बचपन- बचपन
******************
महेश्वरी कनेरी..

32 comments:

  1. पूरी गर्मी में बच्चे यही सब कर रहे थे।
    बहुत सुंदर बालगीत

    ReplyDelete
  2. पहन माँ की साडी सेंड़ल
    कभी टीचर बनजाते
    ले हाथो में एक छडी
    गिटर पिटर हम करते
    कितना बेफिक्र सा ,भोला भाला था बचपन
    भूल जाओ सब उलझन
    आओ खेले बचपन- बचपन
    fleshback में पहुंचा देने के लिए आभार और धन्यवाद .... !1

    ReplyDelete
  3. अपना घर घर खेलना याद आ गया...
    बहुत सुन्दर.....

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  4. खिड़की खोलो
    शुद्ध हवा को आने दो
    घुट-घुट कर क्यों जीते हो
    मन में खुशियां छाने दो
    भूल जाओ सब उलझन
    आओ खेले बचपन- बचपन
    बिल्‍कुल इससे प्‍यारा तो कुछ भी नहीं :)
    आभार बचपन के कुछ पल वापस लाने का ...

    ReplyDelete
  5. खेल सुहाना, बचपन बचपन..

    ReplyDelete
  6. कितना बेफिक्र सा
    भोला भाला था बचपन
    भूल जाओ सब उलझन
    आओ खेले बचपन- बचपन

    बचपन को याद दिलाती लाजबाब बेहतरीन रचना,,,,,

    RECENT POST...: दोहे,,,,

    ReplyDelete
  7. मैं तैयार ... चलो खेलें बचपन बचपन

    ReplyDelete
  8. कितना सुन्दर खेल है ना... आओ खेलें बचपन-बचपन... बहुत सुन्दर पलों को याद दिला दी आपने... आभार

    ReplyDelete
  9. दे दो मुझे वो दिन
    जब सब मेरे लिए जीते थे
    अब जीता हूँ दूसरों के लिए
    खुद किसी तरह
    घिसटते घिसटते जीता हूँ,,,,,,
    आओ खेले बचपन- बचपन
    सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति. सुन्दर रचना. :-).
    आज का आगरा

    ReplyDelete
  11. बचपन पर उत्कृष्ट पंक्तियाँ
    पढने को मिली |
    सरल प्रस्तुति ||
    आभार दीदी |

    ReplyDelete
    Replies
    1. नाख़ून गड़ा के चलें, चिकनी मिटटी खूब ।

      कीचड़ में फिर भी सनें, मैया जाती ऊब ।

      मैया जाती ऊब , नालियाँ नहर बनाते ।

      छींक-खाँस हलकान, फिर भी बाज न आते ।

      तालाब किनारे जाय, खाय भैया का झापड़ ।

      वापस आ के खाय, पकौड़ी हलुआ पापड ।।

      Delete
  12. हर बचपन की येही कहानी
    वो कागज की किश्ती ,वो बारिश का पानी ....
    सुंदर रचना !

    ReplyDelete
  13. बहुत ही प्यारी रचना


    सादर

    ReplyDelete
  14. आपकी इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार १०/७/१२ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चामंच पर की जायेगी आप सादर आमंत्रित हैं |

    ReplyDelete
  15. आपकी रचना अच्छी लगी। मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदर....बचपन सदा बना रहे.....

    ReplyDelete
  17. अति सुन्दर प्रवाहमयी रचना..सच कहा ..अब भी मन करता है वही खेल खेलें..बचपन- बचपन..

    ReplyDelete
  18. बचपन के दिन याद करा दिये ... बहुत प्यारी रचना

    ReplyDelete
  19. बचपन में लौटने का मौका मिले तो बात ही क्या है ...
    उन दिनों कों याद करा दिया इस लाजवाब रचना ने ...

    ReplyDelete
  20. वो कागज की नाव,और बरसता पानी,|
    सिर्फ यादे रह गई,रह गई याद कहानी,|
    रहगई याद कहानी,कागज की नाव बहाते
    मित्रों के संग भीगते, और मौज मनाते
    आज इस पडाव पर,उलझन ही उलझन|
    क्या दिन थे जब खलते बचपन बचपन

    चर्चामंच पर,,,,,देखे

    ReplyDelete
  21. पुरानी स्मृतियों से धूल झाड़कर ....चहरे पर मुस्कराहट बिखेर दी ....बहुत प्यारी रचना

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर सृजन, सुन्दर भाव, बधाई.

    कृपया मेरी नवीनतम पोस्ट पर पधारकर अपना शुभाशीष प्रदान करें , आभारी होऊंगा .

    ReplyDelete
  23. रिमझिम सी बारिश में
    कागज़ की नाव बनाते
    कुछ डूबते कुछ तैरते
    देख- देख खुश होते

    कोई बहुत कुछ लेकर बचपन लौटा दे ले लेंगे .बचपन का भोलापन और निश्छल निर्मल मन ही हमें राजा भोज के राज्य का गडरिया बनाता है . जो निष्कपट न्याय करता है .

    ReplyDelete
  24. बचपन याद आ गया...
    देर से आने के लिए सॉरी...नेट की समस्या!!!

    ReplyDelete
  25. आओ खेले बचपन- बचपन....

    क्या बात है..... शीर्षक पढ़कर ही बचपन याद आता चला गया .....

    आम, सह्तुत, पनियल के पेड़ों पर बिताये वो सुनहरे पल ........

    ReplyDelete
  26. आओ खेले बचपन- बचपन
    मजा आ गया पढकर

    ReplyDelete
  27. बहुत प्यारी कविता।
    सच है,बचपन की ओर बार-बार निहारना अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  28. इन छुट्टियों में बच्चों को यही खेल खेलते देख अपने बचपन को देखा है. बहुत प्यारी रचना जो उलझन से निकलने को प्रेरित करती है.

    ReplyDelete
  29. वो कागज की नाव,और बरसता पानी,|
    सिर्फ यादे रह गई,रह गई याद कहानी,|
    रहगई याद कहानी,कागज की नाव बहाते
    मित्रों के संग भीगते, और मौज मनाते
    आज इस पडाव पर,उलझन ही उलझन
    क्या दिन थे जब खलते बचपन बचपन,,,,,,

    RECENT POST...: राजनीति,तेरे रूप अनेक,...

    ReplyDelete
  30. सुंदर...बचपन के खेल याद आ गए...

    ReplyDelete