abhivainjana


Click here for Myspace Layouts

Followers

Friday 12 October 2012

और मैं रिश्ते बोती रही


मैं तो रिश्ते बोती रही
पर ये कंटक कहाँ से उगते गए..
मेरे मन स्थिति से विपरीत
ये मेरे फूल से अहसासों को छलनी करते रहे
और मैं रिश्ते बोती रही
स्नेह का खाद डाल
प्यार से सिंचित करती रही
रोज़ दुलारती सवाँरती
पर ये गलत फहमी के फूल कहाँ से उग आए
 दिनों दिन जो बढ़ते ही गए
और मैं रिश्ते बोती रही
एक अहम के बीज से कितनी दीवारें उग आई
जहाँ आरोपों क़े कील से नफरत की खूँटियाँ गड़ती रही
प्रेम प्यार सभी लहू लुहान होते रहे
और मैं रिश्ते बोती रही
****************
महेश्वरी कनेरी

41 comments:

  1. प्रेम प्यार सभी लहू लुहान होते रहे
    और मैं रिश्ते बोती रही

    आहत मन...निश्छल हृदय रिश्ते बोने में ही विश्वास रखता है
    सादर

    ReplyDelete
  2. एक अहम के बीज से कितनी दीवारें उग आई
    जहाँ आरोपों क़े कील से नफरत की खूँटियाँ गड़ती

    सच है अहम ही रिश्तों की मधुरता को नष्ट करने वाला विष है..दिल को छूने वाली रचना !

    ReplyDelete
  3. बड़ा असहाय महसूस करता है मन......
    मन की व्यथा कोई न समझे.......

    बहुत भावपूर्ण रचना दी..

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  4. प्रेम प्यार सभी लहू लुहान होते रहे
    और मैं रिश्ते बोती रही
    वाह ! बहुत खूब दीदी !!
    सादर!!
    हम सब ,एक जैसे ,
    एक जगह इक्ठा क्यूँ हुए :))

    ReplyDelete
  5. फूलों के साथ खर पतवार और कांटे सभी जन्म लेते हैं .... बहुत खूबसूरती से लिखा है ....

    ReplyDelete
  6. waah aaj ka sach byaan kar diya aapne ....aham sab rishton ko khokhla kar deta hai ..sundar rachna

    ReplyDelete
  7. प्रेम प्यार सभी लहू लुहान होते रहे
    और मैं रिश्ते बोती रही

    यही विडम्बना है हम रिश्ते बोने मे मशगूल रहते हैं और उधर लहूलुहान होते रहते हैं………सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  8. संगीता आंटी की बात से पूर्णतः सहमत हूँ। सार्थक प्रस्तुति आभार

    ReplyDelete
  9. रेम प्यार सभी लहू लुहान होते रहे
    और मैं रिश्ते बोती रही
    मन को छूते शब्‍द

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर रचना
    सुंदर भाव, क्या कहने

    ReplyDelete
  11. कभी न कभी तो फूल निकलेंगे।

    ReplyDelete
  12. कभी न कभी तो ये बीज अंकुरित होगा ..और वृक्ष भी बनेगा ...

    ReplyDelete
  13. बहुत सुंदर रचना...........एक अहम के बीज से कितनी दीवारें उग आई
    जहाँ आरोपों क़े कील से नफरत की खूँटियाँ गड़ती रही

    ReplyDelete
  14. रिश्तो की बगिया कैक्टस से बची रहे।

    कविता में प्रतीकों का सुंदर प्रयोग।

    ReplyDelete
  15. प्रेम प्यार सभी लहू लुहान होते रहे
    और मैं रिश्ते बोती रही
    jeevan ka yahi to sach hai

    ReplyDelete
  16. मैं तो रिश्ते बोती रही
    पर ये कंटक कहाँ से उगते गए..
    मेरे मन स्थिति से विपरीत

    यही तो त्रासदी है.

    ReplyDelete
  17. गहरी अभिव्यक्ति..... मन की वेदना लिए

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति -हार तो मानना ही नहीं है

    ReplyDelete
  19. मन का हर कोना सदा ही रिश्तों में मधुरता ही घोलता है कुछ परिस्थितियां ही ऐसी बन जाती है कि कोई बात मन को आहत कर देती है प्यारी सी पोस्ट मन को छू गई |

    ReplyDelete
  20. एक अहम के बीज से कितनी दीवारें उग आई
    जहाँ आरोपों क़े कील से नफरत की खूँटियाँ गड़ती रही

    वास्तविक स्थिति का वर्णन किया आपने ...फिर भी रिश्ते बोते रहने के जज्बा प्रणाम योग्य है

    ReplyDelete
  21. काटो बिन माया मोह लिए
    इन कांटो से दुख पाओगे !
    घर में जहरीले वृक्ष लिए
    क्यों लोग मनाते दीवाली !

    मंगल कामनाएं आपके लिए !

    ReplyDelete
  22. मैं तो रिश्ते बोती रही
    पर ये कंटक कहाँ से उगते गए..
    मेरे मन स्थिति से विपरीत

    ....एक कटु सत्य...बहुत मर्मस्पर्शी रचना...

    ReplyDelete
  23. आज के रिश्तों का कड़वा सच

    ReplyDelete
  24. फूल के पास काँटे का होना भी रिश्ता ही कहलाता है. संबंधों के दूसरे पक्ष को उकेरती सुंदर कविता.

    ReplyDelete
  25. एक अहम के बीज से कितनी दीवारें उग आई
    जहाँ आरोपों क़े कील से नफरत की खूँटियाँ गड़ती रही.

    सच्चाई को स्वीकार करने का ईमानदार प्रयत्न. गहन अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  26. रश्मि प्रभा..as left a new comment on my post "और मैं रिश्ते बोती रही":

    रिश्तों के बीज हों या फूलों के या अनाज के
    समय समय पर हवा,धूप ,कीटाणु नाशक दवा की ज़रूरत होती है - न कीड़े लगने में देर लगती है,न सड़ने गलने में ....

    ReplyDelete
  27. बहुत प्रभावशाली गहन अभिव्यक्ति ह्रदय को चीर देते हैं ये कांटे जो अपेक्षित फूलों की जगह उग आते हैं रिश्तों के अच्छे बीज बोने के बावजूद भी बर्दाश्त से बाहर हो जाते हैं

    ReplyDelete
  28. दोष ना बीज का होता है
    ना होता है किसान का
    कभी यूं भी हवा और पानी
    रंग बदल देते हैं ऎसे ही !

    ReplyDelete
  29. Virendra Kumar Sharma has left a new comment on my post "और मैं रिश्ते बोती रही":

    गलतफहमी का कैक्टस बिना खाद पानी के भी बढ़ता है बस एक बार इसका अंकुर रिश्तों में फूट भर जाए ,फिर देखिये कितने गुल खिलाये .बढ़िया प्रस्तुति है .

    ReplyDelete
  30. Smart Indian - स्मार्ट इंडियन has left a new comment on my post "और मैं रिश्ते बोती रही":

    रिश्ते अक्सर वनवे ट्रैफ़िक होते हैं।

    ReplyDelete
  31. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  32. काँटों के बीच जन्में रिश्ते महफूज़ तो हैं |
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति |
    आशा

    ReplyDelete
  33. मनः स्थिति को उकेरती बेहतरीन कविता



    सादर

    ReplyDelete
  34. रिश्तों के फूल के साथ काँटे उगते ही हैं... बहुत अच्छी रचना, शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  35. रिश्ते बोये,पाये खार
    कैसा है, तेरा संसार
    अहसासों को छलनी करती
    कैसी तीखी चली बयार
    स्नेह खाद से हुई पल्लवित
    गलतफहमियाँ,खरपतवार
    एक अहम् का बीज अंकुरित
    खड़ी हो गई, बीच दीवार


    बेहतरीन भावपूर्ण गहरी रचना के लिए आभार

    ReplyDelete
  36. और मैं रिश्ते बोती रही........भावपूर्ण रचना
    स: परिवार नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार कीजियेगा.

    ReplyDelete
  37. कांटो से फूलों को चुन लो ....
    शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  38. जब कभी रिश्ते अबूझ पहेली बन कर सामने आते हैं तो मन यूँ ही उदास हो उठता है ...और फिर एक टीस मन में उभर आती हैं ....मनोभावों की सार्थक अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
  39. sach me, inn rishto ke bich bahut kuchh aisa dikhta hai, jo dil dukhata hai...!
    behtareen..

    ReplyDelete
  40. हम रिश्ते बोते है,प्यार बोते है और
    कांटे उगे तो बहुत तकलीफ होती है...
    संवेदनशील अभिव्यक्ति...
    :-)

    ReplyDelete
  41. हर रिश्ते की अपनी अलग ही परिभाषा होती है ....

    ReplyDelete