abhivainjana


Click here for Myspace Layouts

Followers

Wednesday, 4 April 2012

अभिव्यंजना का जन्मदिन

अभिव्यंजना का जन्मदिन 
आज मेरी अभिव्यंजना का जन्मदिन है । वह आज पूरे एक वर्ष की हो गई है।पिछले वर्ष ४ अप्रेल २०११ को ब्लांग जगत में मैंने उसे जन्म दिया और बड़े प्यार से उसका नाम रखा “अभिव्यंजना” ।आप सब के प्यार दुलार  स्नेह और मार्ग दर्शन से वह पोषित और पल्लवित होती रही और बढ़ती रही….अपने दुख-सुख बाँटती रही और चलती रही । हर पल नये अहसासों अनुभवों से जुड़ते हुए और् सुधी जनों के संगत में रहते हुए उसे एक वर्ष कब पूरा हो गया पता ही न चला । समय भी कैसे बीत जाता है….
      आप को पता है एक बार मेरी अभिव्यंजना कहीं खो गई थी मैं समझ नपाई क्या करूँ मुझे लगा मेरा सब कुछ खत्म होगया । हार कर मैंने यशवन्त को अपना दर्द सुनाया,उसने मेरी काफी मदद की पर जब दो दिन तक न मिली तो , यशवन्त ने श्री पाबला जी के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी और मुझे उनसे पर्सनली मिलवा भी दिया । पाबला को माज़रा समझने में देर न लगी और उन्होंने कुछ ही समय में उसे ढूँढ़कर मेरे सुपुर्द कर दिया । मै आप दोनों की ही बहुत शुक्रगुजा़र हूँ ।
      मैं आशा करती हूँ कि आगे भी मेरी अभिव्यंजना को इसी तरह प्यार दुलार और मार्ग दर्शन मिलता रहेगा । वह अपने जन्मदिन पर अपने सभी मित्र-बंघुओ से बहुत सारी शुभकामनाओं और स्नेह की कामना करती है….आप सभी का पुन: आभार…
  ************ 
 महेश्वरी कनेरी

41 comments:

  1. आपको बधाई हो महेश्वरीजी !

    ReplyDelete
  2. Happy birthday, jeevet sharadah shatam.

    ReplyDelete
  3. बहुत - बहुत बधाई सहित शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. जन्मदिन मुबारक हो अभिव्यंजना

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत बधाई महेश्वरी जी...................

    आपके प्यार और रचनात्मकता का मीठा फल है ये.......
    ये शुभ दिन बार बार आये........
    आपकी हर पोस्ट के साथ हम पार्टी मनायें :-)

    अनंत शुभकामनाएँ.
    अनु

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत बधाई,ये शुभ दिन बार बार आये.......

    ReplyDelete
  7. आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए:-)

    ReplyDelete
  8. बहुत बहुत मुबारक हो ...अभिव्यंजना:(ब्लॉग)के जन्मदिन की

    ReplyDelete
  9. आपको ढेरों बधाईयाँ, आप ऐसे ही लिखती रहें।

    ReplyDelete
  10. अरे ...मेरी टिप्पणी कहाँ गयी ....?
    स्पैम में देखिएगा ...
    फिर से ढेरों बधाई व शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  11. चली घुटुरवन बहुत दिन, झेले हर्ष विषाद ।

    हस्पताल में गुम गई, जश्न जन्म के बाद ।



    जश्न जन्म के बाद, मिले यशवंत पाबला ।

    तब से पल पल याद, हुआ था ह्रदय बावला ।



    अब तो पायल बाँध, घूमती करती रुनझुन ।

    प्रभु का है आभार, बढाते जाएँ सदगुन ।

    ReplyDelete
  12. आंटी आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है।
    एक वर्ष पूरा होने की ढेर सारी बधाई!


    सादर

    ReplyDelete
  13. बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  14. ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ...
    बार बार दिन ये आए,
    अभिव्यंजना जिए हजारों साल
    HAPPY B'DAY TO ABHIVYANJANA

    ReplyDelete
  15. अभिव्यंजना यूहीं फलती फूलती रहे ....दूसरों के दुःख दर्द को अपनाकर बांटती चले ....और सबके जीवन में खुशियों का संचार करती चले ...यही शुभकामनाएं हमारी तरफसे !

    ReplyDelete
  16. अभिव्यंजना पर व्यंजना बहुत सुन्दर है .अभिधा और लक्षणा का कमाल भी आप दिखाती रहीं हैं .आभार. निश्चय ही अभिव्यंजना कृति है आपकी कीर्ति है ,धरोहर है ब्लॉग जगत की ऐसी धरोहर को हमारे प्रणाम और नमन .बधाई भी आशीष भी

    ReplyDelete
  17. महेश्वरी जी
    नमस्कार !!
    ......आप ऐसे ही लिखती रहें। ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ..!!!!!

    ReplyDelete
  18. बहुत-बहुत बहुत-बहुत बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए:-)

    ReplyDelete
  19. सिर्फ एक साल, शुभकामना आने वाले वर्षों के लिए, एक से एक अनमोल लेख के लिए

    ReplyDelete
  20. hardik bdhai sveekaren aapki lekhani isee tarah anvarat nit nav srajan karti rahe .shubhkamnayen.

    ReplyDelete
  21. जीयो हजारों साल... .अभिव्यंजना ..शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  22. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  23. Vijay Mathur has left a new comment on my post "अभिव्यंजना का जन्मदिन":

    आपके ब्लाग -'अभिव्यंजना'का जन्मदिन सुप्रसिद्ध कवि माखन लाल चतुर्वेदी जी जन्मदिन के साथ पड़ता रहेगा और उनके जितना ही यह भी प्रसिद्ध होगा। ब्लाग और कविवर का जन्मदिन आप सब को बहुत-बहुत मुबारक हो।

    ReplyDelete
  24. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  25. badhai ho aapko................

    ReplyDelete
  26. बेटी का जन्मदिन यूं ही चुपचाप मना लिया दीदी आपने. मानस पुत्री ही सही किन्तु पुत्री तो है ... (बेटा होता तो, कहीं यह तो नहीं मन में ?)...... आपके लाड़-प्यार और परवरिश में बेटी अभिव्यंजना ने जो प्रगति की है वैसे कम ही लोग इतने कम समय में कर पाते हैं.... मेरी ओर से बहुत वधाई और अनेको शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  27. बधाइयाँ , सतत लेखन की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  28. बधाईयां और शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  29. ढेरों बधाई व शुभकामनायें

    ReplyDelete
  30. ब्लोगिंग मेन अभिव्यंजना को एक साल पूरा करने की बधाई ...

    ReplyDelete
  31. एक वर्ष पूरा होने की ढेर सारी बधाई....

    ReplyDelete
  32. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ...ऐसे ही अनेकों वर्ष तक अभिव्यंजना खिलता रहे ..

    ReplyDelete
  33. महेश्वरीजी नमस्कार !

    अभिव्यंजना के जन्मदिन की ढ़ेरों बधाई ...

    ReplyDelete
  34. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ....

    ReplyDelete
  35. अभिव्यंजना के जन्मदिन की ढ़ेरों बधाई ...महेश्वरीजी..

    ReplyDelete
  36. बहुत बहुत शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  37. अभिव्यंजना पर बहुत बहुत बधाई |

    ReplyDelete